अब CCSU में Computerised Marksheet, Degree आपके घर पहुंचेगी

📢 चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSUM) ने गांव और शहर के लिए अलग-अलग टेंडर निकला है। अब छात्रों को केवल अंतिम वर्ष की प्रिंट वाली मार्कशीट मिलेगी।
Latest Updated on Saturday, November 02,2019

बस दो महीने इंतजार कीजिए। फिर Degree और CCSU Marksheet को लेकर सारी चिंता दूर हो जाएगी।

CCS University में पढ़ने वाले छात्र- छात्रओं के घर पर ही  पहुंचेगी Degree.

अब CCSU मार्कशीट-डिग्री आपके घर पहुंचेगी
CCS University ने ई-टेंडर निकाला


इसके बाद उन्हें कॉलेज या विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अभी विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को डिग्री और मार्कशीट के लिए परेशान होना पड़ता है।

हालांकि CCS Meerut University ने काफी हद तक छात्रों की डिग्री और मार्कशीट की व्यवस्था को ठीक कर दिया है। अब नए साल से छात्रों के घर पर डिग्री पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

Related Story hereCCS University MISTAKES to Avoid in 2020 session

इसके लिए विश्वविद्यालय ने ई-टेंडर निकाल दिया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग ई- टेंडर निकाला गया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले साल से विश्वविद्यालय किसी भी छात्र की डिग्री को कॉलेज में नहीं भेजेगा। हर छात्र की डिग्री उसके घर पर पहुंचेगी।

इसकी सूचना भी छात्रों को मोबाइल पर दी जाएगी।

CCSU- Final Year की मिलेगी Mark-sheet

विश्वविद्यालय की ओर से Graduation और Post Graduation स्तर पर केवल अंतिम वर्ष की मार्कशीट प्रिंट होकर छात्रों को कॉलेज से मिलेगी। अन्य मार्कशीट कंप्यूटर से छात्र निकाल सकेंगे।

🔔 छात्रों की सुविधा के लिए सभी चीजें आनलाइन की जा रही है। डिग्री और मार्कशीट मिलने में अब छात्रों को कोई समस्या नहीं है।

जनवरी 2020 से छात्रों के घर पर डिग्री पहुंचाने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य सभी वर्ष की मार्कशीट का छात्र कंप्यूटर से प्रिंट आउट ले सकेंगे।

CCS University केवल Final की ही मार्कशीट जारी करेगा। 

1 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post